
बिलासपुर। भरनी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस के एक जवान ने अपनी ही सर्विस बंदूक से खुद को ही गोली मार ली, इसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई।पुष्पेंद्र सिंह बघेल मध्यप्रदेश के उमरिया जिला के अंतर्गत आने वाले सुखदास गांव जा रहने वाला है, वह भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप में एसीएफ के पद पर है, आज सुबह 5 बजे के करीब उसने अपने ही सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली जिसके कारण कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
पुष्पेंद्र के सहकर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को और मृतक के भतीजे बृजेन्द्र सिंह को इस घटना जी जानकारी लगते ही बिलासपुर व सकरी के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की, आत्महत्या की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंची, इसके बाद जवान पुष्पेंद्र सिंह के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया, मृतक पुष्पेंद्र के परिवार ने बताया कि उसने सुबह ही गुड़ मॉर्निंग का संदेश भेजा था प्रतिदिन की तरह ही आज भी उसका संदेश आया, उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी, ना ही उसने घरवालों को कोई बात बताई, पुष्पेंद्र की आत्महत्या ने घर के सभी सदस्यों को पूरी तरह झकझोर दिया है, मृतक पुष्पेंद्र सिंह के भतीजे बृजेन्द्र सिंह ने इस मामले में जांच की मांग की है।