
बिलासपुर। बारहवीं की एक छात्रा से उसके पिता ने गाली-गलौच कर मारपीट की इसके पश्चात भी मन न भरने पर उसने अपनी ही बेटी को जान से मारने की धमकी तक दे डाली, छात्रा ने आरोपी पिता के खिलाफ इसकी एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता पर कार्रवाई की मांग की है।
छात्रा देवरीखुर्द की रहनेवाली है, उसकी माँ पेशे से शिक्षिका है जो स्थानीय स्कूल में कार्यरत है छात्रा का पिता बेरोजगार है इस रिपोर्ट में छात्रा ने बताया कि आज सुबह उसकी माँ प्रतिदिन की तरह स्कूल चली गई, जाने से पहले उसने बैटरी न होने के कारण मोबाइल को सुबह 8 बजे लगभग चार्ज पर लगा दिया, इसके कुछ देर बाद बैटरी की स्थिति जानने के लिए छात्रा ने मोबाईल को देखा उसी बीच उसका पिता घर पर आ गया और उसे भला बुरा कहने लगा।
कुछ देर बाद उसने अपनी ही बेटी को अश्लील गालियां देनी भी शुरू कर दी, छात्रा ने उसका विरोध करते हुए कहा कि जैसे आप मेरी माँ को परेशान करते हो उसी तरह मुझे भी कर रहे हो, इसके बाद पिता ने अपनी ही बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी तक दे डाली, इसमे छात्रा को चेहरे पर आंख के नीचे और नाक पर चोट आई है।
इसके बाद छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपनी माँ को दी और मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने इस मामले में धारा (1)18602942 व 18603233, 1860506 के तहत शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।