
बिलासपुर। कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने देश में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्घटनाओं की निंदा की है, उन्होंने इस मामले में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी है,शैलेश ने बताया कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा में बिलासपुर शहर पिछड़ गया है, महिला आयोग और जीवीआई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब सत्ता वाले कहेंगे कांग्रेस बदनाम कर रही है लेकिन यह रिपोर्ट सरकारी है और खुद सरकारी आयोग की है, शैलेश ने आगे कहा की आखिर क्यों हम महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा नही कर पा रहे हैं इसका कारण यहां का नाकाबिल नेतृत्व है, जो एक व्यापारी है सिर्फ पैसा बटोरने में लगा हुआ है जनता के खून पसीने की कमाई को लूट रहा है और सब मिलकर खा रहे है। शैलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेटियों और महिलाओं की किसको पड़ी है, बेटी बचाओ अभियान एक ढोंग है, उन्होंने बताया कि असलियत रिपोर्ट में आज अखबार में माध्यम से आई है।
शैलेश ने स्थानीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो मानना पड़ेगा कि बिलासपुर में क्या हुआ और क्या हो रहा है, शहर को नरक बनाने वाले रावण रूपी नेताजी के राज्य में सिर्फ शराब और नशा ही बंट रहा है और बेटियों की अस्मत नही बच रही है और महिलाओं की सुरक्षा भी नही हो रही है, अब जनता रूपी राम के द्वारा ही इनका अंत होगा तभी बिलासपुर में कुछ हो सकेगा।