बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी और पार्षद दल के संयुक्त तत्वाधान में जनसम्मान यात्रा आज नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 3 में पहुंची, इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी साथ ही अन्य मसलों पर चर्चा की।
इस दौरान विनोद अग्रवाल और सुनील अग्रवाल ने बताया कि सीवरेज की खुदाई 10 वर्ष पूर्व नेहरू नगर से प्रारम्भ हुई थी, लागत मूल्य डबल से ज्यादा हो गया है उन्होंने बताया की उनके घर के सामने अभी भी खुदाई हो रही है, जो सामने दिख रहा है, गली की सड़कें खराब है, कचरा 14 दिनों से सामने पड़ा है, मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है, उन्होंने बताया कि बस बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है।
मिट्टीतेल गली के निवासियों ने आरोप लगाया की बदले की भावना से हमारा आवास तोड़ा गया, आज एक वर्ष होने जा रहा है पर न तो सड़के बनी और न साफ सफाई हो रही है, कुछ लोगों की हठधर्मिता और अपनी बात को मनवाने के परिणाम है, उन्होंने कहा कि मिट्टीतेल गली को तोड़ना गरीब लोग जो अपना दैनिक काम कर जीवन यापन कर रहे थे, उन्हें हटाया गया।
कांग्रेस ने कहा स्थानीय विधायक और महापौर को शहर के सुनियोजित विकास से कोई सरोकार नही है, भाजपा स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और युवाओं को रोजगार देने के नाम पर दारू दुकानों में नौकरी देने के लिए विज्ञापन निकाल रही है कांग्रेसियों ने कहा कि बेरोजगारों से 30 हजार अमानत राशि ले रही है पर इसमें भी उन्हें नौकरी मिलेगी जो शराब की बिक्री को बढ़ाएगी नही तो अमानत राशि राजसात कर ली जाएगी, उन्होंने कहा कि आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल शराब की कम बिक्री होने से गम्भीर चिंता में हैं, हो सकता है पीने वालों की सूची बनाकर घर सेवा शुरू कर दें क्योकि जनता को कुछ भी हो राजस्व की हानि बर्दास्त नही करेंगे, यही भाजपा का विकास रोल मॉडल है।
पदयात्रा में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव आशीष सिंह, शैलेश पांडेय,अशोक अग्रवाल, अरुण तिवारी, विजय पांडेय, अलका शर्मा, भास्कर यादव, शेख नजीरुद्दीन, शेखर मुदलियार, फ़िरोज़ कुरैशी, राधे भूत, राजेश पांडेय, एस पी चतुर्वेदी, शिवा मिश्रा, ऋषि पांडेय, धर्मेश शर्मा, तरु तिवारी शैतरु तिवारी लेन्द्र जायसवाल, अखिलेश वाजपेयी , अपूर्व तिवारी, गणेश किस्ता, भरत कश्यप, तरुणा शर्मा, अज़रा खान, अनु पांडेय, सुभाष ठाकुर, हेमन्त दिघ्रस्कर , पवन लाल चांदनी, अजय सिंह, हनुमान शुक्ल,भरत निर्मल कर, निखिलेश मिश्र, सृष्टिधर दीवान, अक्षय भार्गव, अमित मसीह, सैय्यद भाई, आशीष पाल, विनोद मिश्रा, राजू ठाकुर, खुशहाल वाधवानी, अजय मल्लू, प्रतीक तिवारी समेत सभी में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।