बिलासपुर। 15 अ
प्रैल रविवार को जनता जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने पार्टी के सोशल मीडिया अभियान की बिलासपुर से शुरुआत की।

इस दौरान अजीत जोगी ने बताया कि सोशल मीडिया समाज के सभी वर्गों, खासकर युवा के लिए अपनी समस्याओं, अपनी बातों को रखने का एक उचित माध्यम, एक मंच बन गया है जिसका वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग होता है, जोगी ने बताया कि आने वाले दिनों में जनता कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग द्वारा प्रदेश में एक लाख सोशल मीडिया मितान बनाया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि इसके माध्यम से जनता, युवा की समस्याओं को एक मुखर किया जाएगा,इसके लिए आज बिलासपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत जोगी के द्वारा सोशल मीडिया मितान अभियान के लिए प्रदेश स्तर पर एक लिंक जारी किया, इस लिंक के माध्यम से युवाओं को मितान बनाया जाएगा।
अजीत जोगी ने बिलासपुर स्थित कार्यालय में सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष जीतू ठाकुर के साथ सोशल मीडिया मितान बनने यह लिंक bit.lyfjccjsocialmediamitaan जारी किया गया, इस अवसर पर अजीत जोगी ने कहा कि इस लिंक का उद्देश्य स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में हाथ बटाएं बटन दबाएं सोशल मीडिया मितान बने और सबको बनाएं।
छोटे जोगी के बाद बड़े जोगी ने साधा साय पर निशाना
प्रेमवार्ता के दौरान अजीत जोगी ने नंदकुमार साय का पोलावरम समर्थन का विरोध करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के अंतिम छोर में आंध्र प्रदेश द्वारा एक बड़ा बांध पोलवाराम बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इसके बनने के बाद छत्तीसगढ़ उड़ीसा और तेलंगाना की भूमि जलमग्न होगी पर सबसे ज्यादा अधिक नुकसान छत्तीसगढ़ को होगा यहां के चालीस गांव डूब जाएंगे।
जोगी ने आगे बताया कि 40 हजार आबादी हमारे प्रदेश की प्रभावित होगी, कुंताराम का बड़ा शहर बस्तर से लगा हुआ है वह भी डूब जाएगा और सबसे ज्यादा चिंता की बात है की यहां आदिवासियों की दो उपजाति रहती है, उरांव और गोया जब इन को बसाया जाएगा, तब यह संभव नहीं कि एक ही जगह पूरा के पूरा गांव बस जाए, जो पहचान उस जाति की है वह सदैव के लिए समाप्त हो जाएगी। अजीत जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी इसका विरोध करती है, देश की दोनों राजनीतिक पार्टियां इसका साथ देती रही है, केंद्र सरकार ने इसे सेंट्रल प्रोजेक्ट में शामिल किया है, इसका मतलब यह सोची समझी साजिश की जा रही है।
जोगी ने कहा साय छत्तीसगढ़िया के हित में नहीं, यह दुर्भाग्यजनक है
जोगो ने साय के बयान पर कहा कि नंदकुमार साहेब राष्ट्रीय आदिवासी आयोग के अध्यक्ष हैं, जब वो छत्तीसगढ़ में थे तो अपनी ओर से उनके विरोध में थे, आयोग में अध्यक्ष बनने के बाद जब वे आंध्रा गए तो उन्होंने वहां के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया की पोलावरम बहुत अच्छी योजना है, इसे जल्दी से जल्दी पूरी की जानी चाहिए, जोगी ने आगे कहा कि हमारे प्रदेश का निवासी व्यक्ति के द्वारा ऐसा किया जाना अच्छी बात नहीं है, यह आदिवासियों के हित में नहीं, यह हमारे लिए दुर्भाग्यजनक है।
गौरीशंकर के खिलाफ लड़ने के सवाल पर बोले जोगी
पत्रकारवार्ता में गौरीशंकर के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर जोगी ने घुमाते हुए उत्तर दिया, उन्होंने इस सवाल में राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 15 साल की जितनी भी बुराइयां हैं, जितना भी भ्रष्टाचार है, और 15 साल की जो नौकरशाही है उसकी जिम्मेदार राज्य में रमन की सरकार है आगे उन्होंने कहा कि गौरी शंकर जी कहते हैं कि मुझे जनता की परवाह नहीं मैं पैसों के दम पर चुनाव जीतता आया हूं इस बार भी अगर पैसा लगाना पड़ा तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जोगी ने बताया कि इस कारण वे उनके खिलाफ लड़ने की बात कर रहे थे, इसके विपरीत तुलनात्मक अध्ययन के बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरोध में लड़ने की घोषणा की।
अजीत जोगी आगे बताया की कसडोल से इस बार स्थानीय प्रत्याशी को खड़ा किया जाएगा, कसडोल का रिकॉर्ड रहा है कि वहां से ऐसे व्यक्ति जीतते आये हैं जो स्थानिय नहीं है, इसलिए जनता कांग्रेस द्वारा इस बार मजबूत प्रतिद्वंदी को खड़ा किया जाएगा।
जन्मदिन को मितान दिवस के रूप में मनाएंगे अजीत जोगी
इस अवसर पर अजीत जोगी ने बताया कि वह अपने जन्मदिन को मितान दिवस के रूप में मनाएंगे, उन्होंने आगे बताया कि मितान बदना, महाप्रसाद बनाना छत्तीसगढ़ की वर्षों पुरानी परंपरा रही है, लेकिन नए समय में यह परंपरा को लोग भूलते जा रहे हैं। इस प्रथा को जारी रखने के लिए हमने यह परंपरा की शुरुआत की पिछले वर्ष भी मेरे जन्मदिन के अवसर पर लगभग 200 लोगों को मितान बनाया गया। जोगी ने बताया अब समय बदल रहा है, इसलिए उनकी पार्टी सोशल मीडिया मितान बनाकर प्रदेश की इस परंपरा को जारी रखेगी।