बिलासपुर। पूरे परिवार के साथ घर को ताला लगाकर बाहर गया था, इस दौरान सूने घर को कुछ अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया, उन्होंने घर का ताला तोड़कर घर के लॉकर से गहने व नगदी समान पार कर दिया।
मुरुम खदान खमतराई सरकण्डा का निवासी बिमल सिंह ठाकुर ग्राम सेमरताल के हाईस्कुल में चपरासी का काम करता है, 2 अप्रैल की सुबह वह पूरे परिवार के साथ घर को ताला लगाकर अपने ससुराल बटहा गया था, 13 अप्रैल को किरायेदार ने फ़ोन पर खबर दी कि घर का ताला टूटा हुआ है, उसने फोन पर इस घटना की जानकारी देते हुए चोरी की आशंका जताई, सूचना मिलते ही मकान मालिक बिमल सिंह ठाकुर रात को घर पहुंचा तो पता चला कि ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोगों ने घर पर चोरी की है, इसमे लॉकर में रखे 100 रुपये के 5 नोट एवं 2 माशा सोना का लॉकेट जिसकी कीमत 1 हज़ार व चांदी के 7 तोले का करधन रिंग, बिछिया कीमत जिसकी कीमत 1 हज़ार है व नगदी व समान चुराकर ले गए जिसकी कुल कीमत 25 सौ बताई गई है। प्रार्थी ने इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है, जिसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर भारतीय दण्ड सहिंता के 18603802 व 1860457 के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।