बिलासपुर /थैले में भरकर खपाने की फिराक में कच्चा महुआ शराब लेकर घूम रहा था, मुखबिर ने उक्त सूचना उप-निरीक्षक को दी, इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा संदिग्ध को पकड़ लिया गया।
तखतपुर थाना में पदस्थ उप-निरीक्षक राकेश कुमार साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि हरीश कुर्रे नाम का एक व्यक्ति ग्राम मोढ़ा मोड़ में एक सफेद प्लास्टिक के थैले के अंदर पीले रंग का 5 लीटर वाला प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई करीबन 3 लीटर हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब रखे घूम रहा है, मौके पर मुखबिर के बताए जगह पर उप-निरीक्षक व स्टाफ आरक्षक 220, 1109 व ललित महतो एवं बादल साहू द्वारा आरोपी हरीश कुर्रे को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद हरीश कुर्रे पिता श्याम कुर्रे उम्र 20 वर्ष पर पर आबकारी एक्ट 34(1) (क) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, हरीश को परसाकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली से गिरफ्तार किया गया, प्रकरण जमानतीय होने व मौके पर सक्ष्म जमानतदार पेश करने पर पुलिस द्वारा उसे मुचलका पर रिहा किया गया।