बिलासपुर। कार से परिवार के साथ जा रहे थे मंदिर बीच रास्ते में तेजरफ्तार बस चालक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार लोगों को गंभीर चोट आई है।
नरेंद्र कुमार देशमुख भिलाई के पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क का काम करता है, 14 अप्रैल को वह अपने निजी वाहन वेगनआर क्रमांक सीजी 07 एके 4481 से भिलाई से रतनपुर आ रहे थे, इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे सेंदरी सोसायटी के पास बस क्रमांक सीजी 10 जी 1256 के चालक किशोर मिंज द्वारा लापरवाही पूर्वक तेजी से वाहन चलाते हुए गाड़ी को पीछे से ठोक दिया गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठे लोग जिनमे नरेंद्र की पत्नी नंदिनी देशमुख, माँ झमिता कुमारी देशमुख चाची कल्पना देशमुख को गंभीर चोट आई है, इस पर पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कोनी थाना में रिपोर्ट कर आगे की कार्रवाई की मांग की है, मामले में एफआईआर दर्ज कर धारा के (1)सं 1860279 के तहत आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस आगे की विवेचना कर रही है।