
बिलासपुर। शहर में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार कयास कर रही है, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी शहर व रेंज में पुलिसिंग को बेहतर बनाने लगातार प्रयास जारी है, इसी क्रम में शहर में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने एसपी आरिफ शेख के निर्देश में 13 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के नेतृत्व में छः टीम का गठन किया गया था, इसमे डीएसपी खूँटियाँ, शिल्पा साहू, प्रतीक चतुर्वेदी व एसएचओ कोतवाली, तारबहार, सरकंडा, तोरवा रक्षा टीम व क्राइम ब्रांच के कुल 60 शामिल हैं, पुलिस की इस टीम ने शहर के सभी संदिग्ध इलाको में संयुक्त राउंड कर देर रात रेड कार्रवाई की, जिसमें गोड़पारा, शनिचरी, गांधी चौक, दयालबंद, तारबाहर, सरकंडा, तोरवा से 25 गुंडे बदमाशों पकड़ा गया है व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत उनकी गिरफ़्तारी कर पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना सरकण्डा से राजेंद्र गौड़ पिता बलदेव गौड़ उम्र 25 वर्ष लिंगियाडीह, कैलाश साहू पिता संतोष साहू उम्र 17 साल अशोक नगर सरकंडा, खर्रा यादव पिता अनुज यादव उम्र 32 साल, मीराबाई पति शुक्ला वंशकार उम्र 40 साल, बकोली वंशकार पिता बाबूलाल वंशकार उम्र 40 साल, दीपक वंशकार पिता रघुनाथ वंशकार 23 साल बसोड़ मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा कोतवाली थाना में प्रशांत गुलहरे पिता घनश्याम उम्र 37 साल टिकरापारा, गोल्डी स्व. पिता जोगिंदर सिंह उम्र 22 साल, राजा मिश्रा पिता नरेंद्र प्रसाद मिश्रा उम्र 21 साल मध्यनगरी मशानगंज, लक्की श्रीवास पिता स्व. विजय उम्र 27 साल का कतियापारा उदई चौक, नवीन तिवारी पिता अनुज तिवारी उम्र 28 साल गोड़पारा, संतोष यादव उम्र 24 साल का कतियापारा, अमित यादव पिता नरेश यादव उम्र 21 साल का जूना बिलासपुर, राधेश्याम सेन पिता नंदकुमार सेन पिता उम्र 30 साल उदई चौक, संजू अग्निहोत्री पिता धन्नू प्रसाद 45 साल दरबार लॉज के पास, सीताराम भारद्वाज पिता मसूरी 56 साल बावन पारा, तारबाहर थाना किशन ऑडिन पिता दिलीप ऑडिन उम्र 25 साल सहगल गली विद्यानगर, चीकवा शेख सलाम पिता शेख उस्मान 28 साल तारबाहर, रविंद्र कुमार गोड़ पिता भरत लाल उम्र 26 साल डिपूपारा तारबाहर, जॉन डेविड पिता सैम्युल डेविड तारबाहर, अमित पिता कौशल उम्र 22 साल डिपुपारा, अजय राय पिता मदन राय उम्र 27 साल तारबाहर, विक्रम सिंह पिता दीपक सिंह पिता दीपक ठाकुर 33 शारदा मंदिर, दीपक तिवारी पिता स्व. देवदत्त तिवारी उम्र 40 साल शिशु मंदिर विद्यानगर को गिरफ्तार कर उनपर एनडीपीएस एक्ट एवम् धारा 151, 107, 116(3) व 294, 506, 323, 34 के जाफी के तहत कार्रवाई कर रही है।