
बिलासपुर/जिले में बेलतरा एक ऐसी विधानसभा है, जो सात नगर निगम वार्ड और लगभग 100 गांव से मिलकर बनी है इस विधानसभा क्षेत्र में 24 से ज्यादा कॉलोनी है, यहां से जो वर्तमान विधायक हैं वह भी दो बार हारे हैं एक बार तो दीवान जी तो जनता लहर में ही हार गए थे तब उन्हें कांग्रेस के राधेश्याम शुक्ला ने हराया था। वर्तमान में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने जिन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है, अनिल टाह को तीन बार हार का अनुभव है, एक बार 1983 में पार्षद का चुनाव जीते थे। कांग्रेस के टिकट के दावेदार भुनेश्वर यादव को हार के बडे अनुभव हैं वे एक बार जिला पंचायत व दो बार विधानसभा हारे हैं। इसी तरह चंद्रप्रकाश बाजपेयी, अरुण तिवारी, राजेंद्र चावला, त्रिलोक श्रीवास, रमेश कौशिक सभी हारे हुए हैं, इसी तरह अजय सिंह, झगर राम भी जिला पंचायत चुनाव हारे हैं।
इस खेल में हारे-हारे के बीच प्रत्याशी बनना है सूत्र बताते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष रमेश कौशिक को चाहते हैं तो शुक्ला, चावला के प्रति फिक्रमंद हैं।