बिलसपुर। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नवीन व आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए पुलिस की कार्यशैली बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा ने कुछ माह पूर्व अपना ट्विटर अकाउंट लांच किया था, जिसमे आमजनों की समस्याओं व शिकायतों एवं सुझावों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है, सोशल मीडिया का प्रयोग कर पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों को जनता के समक्ष लाने व उनकी समस्याओं व कम्युनिटी पुलिसिंग के साथ पब्लिक से जुड़ाव के लिए सभी थानों का फेसबुक पेज बनाया गया है।
इस संदर्भ में आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि इस नवीन तकनीक का प्रयोग कर हम सीधे जनता से जुड़ सकेंगे, इसी क्रम में पूर्व दिनों सोशल मीडिया के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण का भी आयोजन कराया गया था, उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस द्वारा WhatsApp, Twitter, Facebook इत्यादि के द्वारा समस्याएं व शिकायतें सुनी व निराकृत की जा रही है, परंतु ऐसे लोग जो इन सुविधाओं का प्रयोग करने में सक्षम नहीं है उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेंज के सभी जिलों में एक नंबर प्रारंभ किया गया है, जो क्राइम स्टॉपर का काम करेगा इन नंबरों पर कॉल करके तत्काल किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना दी जा सकेगी।
विदेशों में हो रहा प्रयोग, 14 मिनट में अपराध किया जा सकता है हल
आईजी दीपांशु ने कहा कि क्राइम स्टॉपर का प्रयोग एक प्लेटफार्म के रूप में दुनियाभर के 24 देशों में किया जाता है, इनमे कनाडा, लंदन, अमेरिका, साउथ ऑस्ट्रेलिया, इत्यादि देश शामिल हैं जहां क्राइम स्टॉपर का प्रयोग किया जाता है, उन्होंने बताया कि भारत में केरल, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी इस तकनीक का उपयोग किया जाता है, इस तकनीक से 14 मिनट के अंदर दुनिया में किसी अपराध को हल किया जा सकता है।
बिलासपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों में क्राइम स्टॉपर पर नंबर जारी किए गए हैं :-
बिलासपुर – 77728 08100
रायगढ़ – 9691055101
कोरबा – 9926353146
जांजगीर –7587348100
मुंगेली – 7770840100
आपराधिक गतिविधियों की दें जानकारी, आईजी की अपील
इन नंबरों के आधार पर अपराध, गांजा, शराब अपराधिक गतिविधियों इत्यादि की सूचना दी जा सकती है, इसमे सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा, क्राइम स्टॉपर 24 घंटे सुविधा हेतु उपलब्ध रहेगा, इसकी मॉनिटरिंग जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा, जो सूचना प्राप्त होते ही संबंधित थानों व साइबर सेल, क्राइम ब्रांच से समन्वय बनाते हुए प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस महानिरिक्षक ने अपील की है कि जनता इस नंबर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और अपराध पर रोकथाम लगाने में पुलिस के सहभागी के रूप में कार्य करें।