नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष दल ने नकली नोटों एक गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए राजधानी के पुरानी दिल्ली इलाके में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक लाख 70 हजार की राशि के 2000 रुपये और 500 रुपये के जाली नोट भी बरामद किये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष दल ने इनामुल मियां (31) और खलिलुल्लाह बिस्वास (39) को जामा मस्जिद के पास कस्तूरबा अस्पताल के पीछे उर्दू बाजार से जाली नोटों के पैकेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह पता चला है कि दोनों ने बंग्लादेश में अपने संपर्कों के माध्यम से नकली मुद्रा हासिल की थी।
सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने कहा, दोनों से 2000 रुपये के 50 और 500 रुपये के 140 नकली नोट बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि खलिलुल्लाह हवाला लेनदेन में भी शामिल रहा है। पुलिस ने बाद में उस होटल के कमरे में छापेमारी की जहां वह रह रहा था और कुल 12.77 लाख रुपये के असली नोट बरामद कर लिये।
इनामुल ने पूछताछ में बताया कि वह और खलिलुल्लाह दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं। वह मालदा में दो लोगों से नकली नोट लाता था और दिल्ली और आसपास के इलाकों में खपा देता था।
इनामुल फरीदाबाद की निर्माण कंपनी में और खलिलुल्लाह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित निर्माण कंपनी में काम करता था। इनामुल आसानी से पैसा कमाने के लिए नकली नोटों के गोरखधंधे में शामिल हो गया था और वह पिछले दो साल से यह काम कर रहा था।