
बिलासपुर। जलियांवाला बाग हत्याकांड दिवस के अवसर पर जलियांवाला बाग में मारे गए हजारों लोगों की शहादत में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने जिला कांग्रेस भवन में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान जलियांवाला बाग दुर्घटना को स्मरण कराते हुए श्रद्धांजली अर्पित करते हुए प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के इतिहास में कुछ तारीख कभी नहीं भुली जा सकती, 13 अप्रैल 1919 ऐसी ही तारीख है, जब पंजाब के अमृतसर के जलियाबाग में बैसाखी के पर्व के दिन ब्रिटिष ब्रिगेडर जनरल रेडी नाल्ड डायर द्वारा निहत्थे मासुमों के ऊपर अंधाधुंध गोली चलाकर भीषण नरसंहार किया गया, उन्होंने आगे कहा कि यह घटना उपनिवेशक राज की बर्बरता का परिचायक है, सभा में 15 से 20 हजार लोग उपस्थित थे, जिस पर 1650 राउंड दागी गई थी, बाग लाशों के ढेर में तब्दील हो गया था, यह घटना क्रूर घटना थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, सभा के अंत में शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजली दी, राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजली सभा समाप्त हुई।
सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की, सभा का संबोधन संयोजन जफर अली ने किया, इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी, कांग्रेस नेता हरीश तिवारी, डाॅ.बद्री जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, सीमा पाण्डेय, डाॅ. तरू तिवारी, अभय नारायण राय, माधव ओत्तलवार, मनोज शर्मा, त्रिभुवन लाल कश्यप, हेमंत दिघ्रस्कर, चन्द्रहास शर्मा, विनोद शर्मा, हरमेंदर शुक्ला, यादव, शुभांश सिंह ठाकुर, विनोद साहू, मोहम्मद हफीज, मनीश गुप्ता, फैजान खान, मनोज शुक्ला, सुजीत मिश्रा, नवीन वर्मा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।