बिलासपुर। कांग्रेस द्वारा संसद न चलने देने के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पूरे देश में भाजपा के उपवास पर कांग्रेस कमेटी नेता शैलेश पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नकली उपवास रखती है।
शैलेश पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस की नकल में उपवास का एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें कांग्रेस को जमकर कोसा गया आज कई अखबार में पढ़ने को मिला।
सामान्यतः उपवास के दिन लोग भगवान का नाम लेते हैं या अच्छे कार्य करते हैं, सामाजिक समरसता सौहार्द की बात करते हैं, लेकिन यह कैसा उपवास था जिसमे केवल निंदा ही निंदा किया गया, लगता है यह पार्टी धर्म के नए मायने और नई परिभाषा गढ़ने लगी है यही अच्छे दिन लाने वाली थी बीजेपी, जनता को भटकाना गुमराह करना और अत्यधिक झूठ बोलना यह अब आदत बन गयी है। उपवास का ढोंग करके अखबार में छपने के लिए नई नौटंकी बीजेपी कर रही है यह पब्लिक है सब जानती है।