
बिलासपुर। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उप निरीक्षक द्वारा चाय के ठेले पर अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने के आरोप में ठेलेवाले को गिरफ्तार किया गया।
तोरवा थाना में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ आर.एम.त्रिपाठी को जानकारी मिली कि तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में महेंद्र मिश्रा नाम का आदमी बेचने के लिए अवैध रूप से नशीला पदार्थ व गांजा रखा हुआ है
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस बताए स्थान पर पहुंचकर ठेले से गांजा बरामद किया गया, ठेला संचालक महेंद्र मिश्रा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में सीएसपी सिटी कोतवाली को सूचित कर गवाहों के आधार पर धारा 160 के तहत तलब कर उप-निरीक्षक डी के पटले,प्रधान आरक्षक व महिला प्रधान आरक्षक व अन्य पुलिस ऑफिसरों की टीम ने मौके पर जाकर घेराबन्दी कर आरोपी महेंद मिश्रा को गिरफ्तार किया गया, उसके चाय ठेले की तलाशी करने पर प्लास्टिक पोलिथीन के अंदर 1 किलो 5 सौ ग्राम गांजा मिला। साथ ही गांजा बिक्री की रकम 2870 रुपए भी जब्त किया गया। आरोपी महेंद मिश्रा पर धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीकृत कर आगे की पूछताछ की जा रही है।