बिलासपुर: जिला प्रशासन की सही निगरानी नहीं होने के कारण प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी जैसे लोगों के हौसले बुलंद. इस अमानवीय घटना ने संबंधित जिले के जिम्मेदारों को खड़े किया कटघरे में
बिलासपुर/ कांकेर जिले के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केन्द्र में प्रोग्राम मैनेजर द्वारा बच्ची के साथ बर्बरतापूर्वक पिटाई किये जाने के संबंध में VIDEO वायरल हो रहा था.