
बिलासपुर। पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को शाखा बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही पीएनबी के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव ललित अग्रवाल ने कहा कि ग्राहक सेवा के साथ पीएनबी समाज सेवा में भी प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है, उन्होने बताया कि आज पीएनबी अपना 124वां स्थापना दिवस मना रहा है, इसलिए रिंग रोड न 2, गौरवपथ स्थित पीएनबी के मंडल कार्यालय में आज जरूरतमंद लोगो के लिए स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त दोनों शिविरो का उद्घाटन ऑल इंडिय़ा पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव ललित अग्रवाल तथा बैंक के प्रभारी मंडल प्रमुख अश्विनी कुमार पटेल ने एक साथ किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पीएनबी समाजसेवा में प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है। पीएनबी में 75 हजार कर्मचारी देश भर में तैनात हैं तथा 11 करोड़ उपभोक्ता पीएनबी से जुड़े हैं।सभी पीएनबी कर्मचारी आज उत्तम सेवा के साथ-साथ सामाजिक सेवा का भी प्रण ले रहें है। पूरे देश में पीएनबी ने अपनी सेवाओं के माध्यम से दूसरा स्थान हासिल किया हैं। उन्होने कहा कि पीएनबी 124वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं, 12 अप्रैल 1895में पाकिस्तान के लाहौर स्थित अनारकली बाजार में पीएनबी की पहला शाखा की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पीएनबी रक्तदान, नेत्रदान तथा स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को राहत देने का काम कर रहा है। इसके अलावा पीएनबी अनाथालयों, विद्यालयों, वृद्धआश्रमों एवं विकलांगो के साथ-साथ कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडल के तमाम पीएनबी अधिकारी और कर्मचारी जरूरतमंदो के लिए आज रक्तदान शिविर में
हिस्सा लें रहें हैं।
इस अवसर पर अस्पताल ब्लड बैंक व बिलासा ब्लड बैंक की टीम ने लोगों के वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच करने के बाद उपयुक्त पाये गये रक्तदाताओं से रक्तदान लिया। अक्षय नायडू के नेतृत्व में अपोलो हॉस्पिटल की टीम ने सभी उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की।
प्रभारी मंड़ल प्रमुख अश्विनी कुमार पटेल ने सर्व प्रथम रक्त देकर रक्तदान शिविर की शुरूआत की। इस अवसर पर वी के गुप्ता, अनन्त सिन्हा, बीरबल मीणा, सुरेंद्र चावड़ा, दीपक श्रीवास्तव, रूपरतन, राहुल परिहार, लीलाधर पटेल, अमित भावल्कर, आलोक भट्टाचार्य, कैलाश अग्रवाल, अविनाश तिग्गा सहित बैंक के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।