रायपुर। प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने केंद्रीय जेल का भ्रमण किया इस अवसर पर उन्होंने महिला बंदियों से कौशल उन्नयन कार्यक्रम, शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य जानकारियों पर चर्चा कर की।
हर्षिता पाण्डेय ने केंद्रीय जेल रायपुर में 25 बिन्दुओं पर महिला बंदियों से भेंट कर उनके कौशल उन्नयन कार्यक्रम, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर चर्चा की , महिला आयोग अध्यक्ष द्वारा जेल मैन्युअल पुनरीक्षण के लिए निरीक्षण के आधार पर कई अनुशंसाएं जिनमे महिला बंदियों हेतु प्रभावी पुनर्वास नीति, निवासरत बंदियों के बच्चो हेतु बेहतर पोषण एवं शिक्षा एकीकृत कार्यक्रम, विचाराधीन बंदनीयो हेतु पृथक व्यवस्था, क्षमता अनुरूप बैरकों में यथोचित व्यवस्था, कंप्यूटर शिक्षा एवं कुशल-अकुशल श्रमिक श्रेणियों में कार्यरत महिला बंदियों के अर्जीत पारिश्रमिक हेतु प्रभावी धन निवेश योजना आदि के विषय में चर्चा कर विस्तृत अनुशंसा आयोग से अग्रेषित किए जाने का आश्वासन दिया।
महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने महिला कैदियों में बड़ी संख्या में अकुशल एवं उनकी आयु को देखते हुए महिलाओं से चर्चा के पश्चात महिला कैदियों के लिए बड़ी, पापड़ अचार प्रशिक्षण, प्रदान कर उसे रोजगारोन्मुखी बनाने की बात कही, ताकि अधिक आयु वर्ग एवं अल्प-शिक्षित महिला बंदियों को भी प्रभावी कौशल उन्नयन कर जीविकोपार्जन हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।
इस दौरान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण, विधि अधिकारी एल.के. मंढरिया, अतिरिक्त जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी, प्रशिक्षु जेल अधीक्षक राजपूत जी एवं निरीक्षक सृष्टि चंद्राकर जी उपस्थित रहे।