बिलासपुर। जिला कांग्रेस की जनसम्मान पदयात्रा आज शहर के वार्ड क्र.2 विष्णु नगर पहुंची, इस दौरान कांग्रेस जनों ने वार्ड के सभी घरों में पाम्पलेट बांटकर स्थानीय विधायक के 19 साल के कार्यकाल की खामियां बताई।
उन्होंने बताया कि वार्ड क्र.2 में उच्च वर्ग और मध्यम वर्ग, गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार रहते हैं, जो सरकार की योजनाओं को मंत्री के बयान और अखबार के माध्यम से तो जानते है पर उन्हें लाभ नही मिल रहा है, इसलिए वार्डवासी दुखी हैं।
कांग्रेस ने पदयात्रा में कुछ महिलाओं से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी, इस दौरान वार्ड निवासी रूखमणी बाई ने बताया कि मैंने कई बार प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए कई बार आवेदन दिया, पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और ना ही मकान मिला, आमदनी इतनी नही है कि शहर में मकान खरीद सके, जो लोग बाद में फार्म जमा किए है उन्हें मकान दे दिया गया है।
यात्रा के दौरान वार्ड की सबसे बड़ी शिकायत उन लोगों की सामने आई, जो कच्चा मकान में रहते हैं और जिनसे उसी स्थान पर पक्का मकान देने की बात की जाती है पर अभी तक इसका लाभ नही मिला है, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग कच्चे मकान में रहते हैं।
कांग्रेस जनों ने बताया कि माटी टीला निवासियों की समस्या और गम्भीर है, एक मंत्री बोल रहे हैं कि किसी गरीब का मकान नह तोड़ा जाएगा पर माटी टीला के निवासियो को जानकारी दी जा रही है कि निगम उन्हें हटाने की पूरी तैयारी कर ली है और उन्हें कभी भी हटाया जा सकता है।
कांग्रेस ने इनकी समस्या को सुनकर कहा कि अमर अग्रवाल वार्ड-वार्ड घूम चुके हैं, और अपनी चुनावी नैय्या पार लगाने के लिए पूर्व की भांति गुमराह कर रहे हैं, इधर लोगों को मकान नही मिल रहा है और मंत्री जी 30 हजार मकान बनाकर देने की बात कर रहे। निगम में 33 सब इंजीनियर नहीं पर अमर अग्रवाल बोल रहे है दो वार्ड में एक सब इंजीनियर तैनात कर दिए गए है, जबकि बिलासपुर नगर निगम में 66 वार्ड है, अमर अग्रवाल पहले 33 सब इंजीनियर की भर्ती करें फिर बयानबाज़ी करें न कि हवा हवाई ?
पदयात्रा में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव पंकज सिंह, राज्य आवास संघ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, विजय पांडेय, राजेश पांडेय, अरुण तिवारी, चन्द्र प्रकाश बाजपाई,एस पी चतुर्वेदी, शैलेश पांडेय, शेखर मुदलियार, राधे भूत, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, कृपाल सिंह भोगल, परमेश्वर यादव उपस्थित रहे।
कल यहां जाएगी जनसम्मान यात्रा
13 अप्रैल की पदयात्रा वार्ड 7 तिलक नगर में निकलेगी, शाम 4.30 बजे मिलन चौक कुदुदण्ड में एकित्रत होंगे, इसके पश्चात वार्ड परिक्रमा के लिए निकलेंगे ।