
रायपुर। मार्च माह के लंबित वेतन की समस्या लेकर प्रतिनिधिमंडल ने संचालक व उप-संचालक के नेतृत्व में प्रबंध संचालक से मुलाकात की जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रबंधन द्वारा 40%आबंटन राशि जारी किया गया, जिसमे आरएमएसए की राशि स्वीकृत की गई व एसएसए का एफ हफ्ते के भीतर जारी करने के निर्देश दिए।
शिक्षाकर्मी संघ ने वीरेंद्र दुबे व धर्मेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वेतन आबंटन की स्थिति जानने के लिए प्रबंध संचालक मयंक वरबडे और अपर संचालक वित्त, श्रीमती क्लाडियस व संयुक्त संचालक के.कुमार से मुलाकात कर वेतन आबंटन की स्थिति जानी।
इस दरमियान शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने पूरे राज्य में वेतन भुगतान पर विलंब को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए आज ही आबंटन जारी करने की मांग की जिस पर अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य बजट के कुल वार्षिक आबंटन का 40% हिस्सा संचालक पंचायत व संचालक नगरीय प्रशासन को जारी किया है।
उन्होंने आगे बताया कि आर.एम.एस.ए का भी तीन माह का वेतन जारी करने की स्वीकृति दी साथ ही एस.एस.ए का वेतन भी अगले सप्ताह निश्चित रुप से जारी करने का विश्वास दिया है।