
बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक बीती रात अपनी पत्नी को बहन के घर छोड़ने जा रहा था, इसी बीच कुछ अज्ञात आये और गाड़ी की पिछली सीट में बैठी पत्नी के हाथ से पर्स चुराकर फरार हो गए, इस घटना के बाद प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलीपारा गली नम्बर 4 में रहने वाला प्रमोद कश्यप तेलीपारा स्थित वृंदावन परिसर में पान की दुकान चलाता है, 11 अप्रैल को रात 11 बजे के करीब वह अपनी पत्नी मंजू कश्यप को अपनी दीदी कल्पना कश्यप के घर मोटरसाइकिल से छोड़ने जा रहा था, इसी बीच जब वह अजीत होटल के पीछे की पहुंचा तो तेलीपारा स्थित आरके बूट हाउस के पास सफेद और हरे रंग की सोल्ड बाइक में सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा बाइक के पीछे की सीट में सवार मंजू कश्यप के हाथ से उसका पर्स छीन ले गए, जिसमें नगदी 2000 रूपये एवं विवो मोबाइल भी था इसकी कीमत 8000 रूपये है, प्रार्थी प्रमोद कश्यप ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।