
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा संसद में देश की विकास यात्रा को बाधित करने और विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न किये जाने के विरोध में सांसद लखनलाल साहू के नेतृत्व में लोकतंत्र बचाओ धरना- उपवास 12 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 11 बजे से डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक एवं पुराना बस स्टैण्ड में रखा गया है। जिसमें प्रमुख रूप से सांसद लखनलाल साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, तोखन साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पूजा विधानी, महापौर किशोर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू सहित बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।