“चौथी एशियाई खो खो चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे के पुरुष खो खो टीम ने स्वर्ण पदक जीता”
बिलासपुर: चौथी एशियाई खो खो चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी, असम में 20 से 24 मार्च’ तक किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की पुरुष खो खो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया एवम स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई।