बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, 4 लाख नकद जब्त
बिलासपुर: तारबाहर पुलिस ने ऑटोमेटिक प्रेशर मशीन फॉर कार वाश बेचने के नाम से ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित निशांत भानूशाली पिता नीलेश भानुशाली उम्र 27 वर्ष पता सावरिया गली जगमल चौक तोरवा ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अगस्त 2022 में वह कार वॉश मशीन लगाना चाहते थे. तब उन्होंने नोएडा स्थित कंपनी की जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की और एक फोन नंबर पर बात करने पर आरोपी संग्राम महापात्र ने खुद को ऑटोमेटिक कार वॉश मशीन बनाने वाली कंपनी का मालिक बता कर ₹6,65000 लेने के बाद भी बार-बार कहने पर भी मशीन नहीं दिया और नहीं पैसा वापस किया. रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात सायबर यूनिट बिलासपुर से तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तारबाहर ACCU बिलासपुर की संयुक्त टीम दिल्ली, उत्तर प्रदेश भेजी गई थी. आरोपी बचने के लिए छुप रहा था. मुखबिर सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. मामले में विवेचना जारी है.
आरोपी-
संग्राम कुमार महापात्रा पिता सिसिर कुमार उम्र 40 साल पता G- 83 विलेज कातना थाना कातना जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक सउनि भरत चंद्रवंशी, राहुल, संदीप शर्मा, एमडी अली का योगदान रहा.