ब्रेकिंग
बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल बिलासपुर: कॉलोनाइजर की मनमानी से परेशान है बीएन सिटी कॉलोनी के रहवासी, देखिए तस्वीरें बिलासपुर: बिना प्लानिंग के लगे सिग्नलों पर उज्वला कराडे ने उठाई उंगली बिलासपुर/मस्तुरी: केवटाडीह भूतहा गौठान के महिला समूह को गोबर खरीदी के लिए पिछले दो वर्षों से नहीं मि... बिलासपुर: झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि बिलासपुर: बदमाशों में बिलासपुर पुलिस का खौफ नहीं, रात में 5 लोगों के ऊपर डंडा और टांगी से हत्या करने...

बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास

बिलासपुर: भाजपा विकास खोजो अभियान के बाद अधूरी विकास परियोजना एवं राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में मोर्चा खोलते हुए सरकंडा  साइंस कॉलेज मैदान परिसर में ऑडिटोरियम निर्माण के अधूरे कार्य के विरोध में परियोजना स्थल पर धरना देकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

भाजपा नेता अमर अग्रवाल की माने तो साइंस कॉलेज मैदान में मल्टी सुविधाओं वाला केंद्र विकसित करने का कार्य  2016 से 2018 में 25 करोड़ की लागत से ज्यादा  राशि खर्च करने के बाद भी अधिकतम दो साल में पूरा होने वाला प्रोजेक्ट आज भी अधूरा पड़ा है.

अमर  ने बताया कि आज साइंस कॉलेज परिसर के मैदान को दिल्ली के प्रगति मैदान की तरह विकसित करने की योजना की बदहाली सबके सामने है, शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव से मुक्ति के साथ आने वाली पीढ़ी को सभा सम्मेलन सामाजिक सांस्कृतिक आयोजन करने के लिए सर्व सुविधा युक्त सभा स्थल एवं आधुनिक ऑडिटोरियम मिल सके, जहाँ व्यापारिक, वाणिज्यिक गतिविधियां, मेलों का आयोजन किया जा सके. उन्होंने बताया 25 एकड़ के साइंस कॉलेज मैदान में  सभा स्थल के लिए 15 एकड़ भूमि पर चिन्हित कर  कार्य आरंभ कराया गया, जिसमें  70 हजार लोग सभा में शामिल हो सकते हैं.

अमर अग्रवाल ने बताया प्रोजेक्ट की डीपीआर में हमने साइंस कॉलेज मैदान में व्यवस्थित बाउंड्रीवाल, मंच तैयार करने के  कार्य के साथ,पूरे ग्राउंड का समतलीकरण,मैदान के चारों तरफ लैंड स्केपिंग, हैलीपेड, आकर्षक गैलरी की योजना पर कार्य आरंभ कराया. प्रस्तावित सभास्थल के लिए नगर निगम की ओर से अधोसरंचना मद से  केंद्रीय मंच, मेन रोड से डामरीकरण वाली सड़क आदि का निर्माण शुरू करवाया. निर्माणाधीन सार्वजनिक सभा स्थल के अलावा पी.डब्ल्यू.डी. के द्वारा इंडोर ऑडिटोरियम निर्माण कार्य समांतर रूप से स्वीकृत करते हुए  संचालन के लिए प्रशासनिक भवन, वॉलीबॉल बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन के निर्धारित मानकों के अनुसार खेल एरीना बनाया जाना था.

अमर ने कहा कि नगर निगम और पीडब्ल्यूडी दो -दो निर्माण एजेंसियों को कार्य आबंटन  होने के बावजूद आधा अधूरा है, करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सुविधाएं बहाल नहीं होना जनहित के साथ खिलवाड़ है. पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री की सभा कराई गई. उसके बाद आज तक अधूरा कार्य पूरा नहीं हुआ है,रख रखाव के अभाव में नवीन कार्य भी बेरंग हो जा रहे हैं,  लैंडस्कैपिंग और हरियाली की बजाए मैदान में चार चार फीट की खरपतवार और घास उग आई हैं. निर्माण एजेंसियों की लेट लतीफी और समन्वय  के अभाव से  साइंस कॉलेज मैदान में प्रगति विहार की यह सुविधा बहाल नहीं हो सकी है. तय कार्ययोजना के विरुद्ध  चार हेलीपैड बना दिए गए हैं, हैंडओवर नहीं होने से इनका इस्तेमाल  नहीं हो रहा है. इसके चारों ओर  कांटेदार झाड़ियां, लंबी-लंबी घास, खरपतवार उग गई हैं.

      आयोजित धरना सभा को भारतीय जनता महिला मोर्चा की जय श्री चौकसे, श्रीमती विभा गौराहा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, भाजयुमो पदाधिकारी शैलेंद्र यादव, रोहित मिश्रा, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, मुकेश राव, अभिषेक चौबे में भी अपने उद्बोधन में कोरी घोषणाएं करने वाली राज्य सरकार को विकास विरोधी बताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक सिंह,कंचन दुसेजा,संध्या चौधरी,श्रद्धा जैन, दीपा शर्मा, शैल कश्यप, गंगा साहू, रुक्मणी साहू, रूपा यादव, राखी साहु, शैल विश्वकर्मा, लक्ष्मी पोर्ते, प्रमिला चौधरी, रीना चौधरी, आशा निर्मलकर, प्रियंका थॉमस, मीनाक्षी बोबड़े, वंदना तिवारी, उमा मानिक पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू अहिरवार, दुर्गेश पांडेय,दाउ शुक्ला, अभिषेक राज,आशीष तिवारी,वैभव तिवारी विश्वजीत ताम्रकार,अंचल दुबे, केतन सिंह, सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा युवा मोर्चा एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे.

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772