
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी एवं अमित जोगी के निर्देशानुसार सोशल मीडिया आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जीतू ठाकुर द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा, लोकसभा अध्यक्ष सहित प्रदेश के पदाधिकारियों की जंबो कार्यकारणी गठित की गई।
जोगी कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी जीतू ठाकुर ने इस दौरान बताया कि सोशल मीडिया सूचनाओं को प्रसारित करने का सबसे तेज माध्यम बन गया है, इसे देखते हुए जोगी कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए जंबो पदाधिकारियों की नियुक्ति की है, और सभी को बूथ स्तर पर सोशल मीडिया मितान बना कर काम करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि यह टीम छत्तीसगढ़ में मिशन 72 विधानसभा सीटें जीतकर जोगी सरकार बनाने में अपना अहम योगदान देगी। जीतू ठाकुर ने आगे कहा कि सभी पदाधिकारी आने वाले समय में जोगी के और पार्टी की विचारधाराओं को एवं प्रदेश में भ्रष्ट भाजपा सरकार को जो प्रदेश के युवा, महिला, मजदूर, किसान एवं अन्य सभी वर्गों पर अपने दमनकारी नीतियों से शोषण एवं अत्याचार करने पर आमादा है, ऐसी जनविरोधी रमन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की आम जनता तक संदेश पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों से नियुक्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर सोशल मीडिया आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जीतू ठाकुर, टिकेश प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, मयंक बाफ़ना, हर्ष सिंह, साकेत अवस्थी, अविनाश अनंत, विक्रांत सिंह, गोलू विभार, सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इससे पहले बीजेपी भी कर चुकी है ऐसा
इससे पहले भाजपा ने भी जनसंपर्क यात्रा के पहले प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आईटी सेल प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है, जो उस क्षेत्र ने नेता का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैं।