भीड़भाड़ क्षेत्र से करते थे महंगे मोबाइल चोरी
बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की जानकारी जुटा रही थी, तभी सिविल लाइन पुलिस के हत्थे बृहस्पति बाजार, गणेश चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करने वाले एक गैंग (एक नाबालिग सहित तीन आरोपी) चढ़ा. जिनके पास से 31 मोबाइल बरामद हुए, जिसकी कीमत पुलिस ने आठ लाख रुपए आंकी है.
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्त में आया गैंग चांपा में किराये के मकान में रुककर आसपास के बड़े शहरों के भीड़भाड़ इलाके से मोबाइल व अन्य वैल्युएबल चीजों की चोरी करते थे और झारखण्ड साहेबगंज ले जाकर खपाते थे.
पुलिस ने बताया कि ये तीनों बड़ी सफाई से मोबाइल चोरी करके उसे ठिकाने पर लगा देते थे.
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन पुलिस ने रंगे हाथ मोबाइल चोरी करते देखा और वे झारखंड तरफ की बोली बोल रहे थे. पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी करने की बात कबूली.
खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी.
आरोपी
rd
|