नारायणपुर। जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ के दलों को अलग-अलग स्थानों पर गश्त के लिए रवाना किया गया था। इन दलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने जिले के इरपानार गांव के जंगल से तीन नक्सलियों जैतराम कश्यप (30), मंडीराम (35) और मनाजी कतलामी (26) को गिरफ्तार किया है। वहीं दो नक्सलियों बुधराम वड्डे (40) और सोनारू उर्फ गडगे वड्डे (45) को गुमियाबेड़ा और कोटनार के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ओरछा थाना क्षेत्र से दो नक्सलियों लालूराम (50) और झनकाय कतलाम (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्य, जनताना सरकार और नक्सली सहयोगी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे।
इस दौरान क्षेत्र में पुलिस के आने की सूचना देना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, नक्सलियों का सामान पहुंचाने, संतरी ड्यूटी, बैठक के लिए लोगों को एकत्र करना, नक्सलियों के साथ शासकीय भवनों में तोड़फोड़ करने और पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने का काम करते थे।