रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की रायपुर जिला इकाई की अनिवार्य बैठक भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आज शाम 6 बजे सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता जिले के अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने किया।
इस बैठक में 11 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश की सभी विधानसभा में संपन्न हुए जनसम्पर्क यात्रा एवं संगठन द्वारा किये गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।
बैठक में बताया गया कि आगामी 12 अप्रैल के संसदीय लोकतंत्र को विपक्षी पार्टियों द्वारा विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी द्वारा हानि पहुंचाने का जो प्रयास चल रहा है, उसके विरोध में 12 अप्रैल को सांसद रमेश बैस के नेतृत्व में मोतीबाग के सामने एक दिवसीय अनशन का कार्यक्रम किया जायेगा, अनशन 11 बजे से 3 बजे तक जारी रखा जाएगा।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अनशन के माध्यम से जनता को बताया जाएगा की किस प्रकार कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों ने पिछले लोकसभा सत्र का विरोध किया, पूरे सत्र में एक भी दिन लोकसभा चलने नही दिया गया, लगातार लोकसभा में हल्ला मचाकर संसदीय कार्य में बाधा डाला गया, जिससे जनता की खूूून पसीने की कमाई का करोड़ो रूपये बर्बाद हुआ।
बैठक में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीजापुर प्रवास के विषय में भी चर्चा की गई, प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल को बीजापुर में आयुष्मान भव स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन किया जायेगा, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक बड़ा एल.ई.डी.स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।
इस दौरान बैठक में सच्चिदानंद उपासने, सुनील सोनी, लोकेश कावड़िया, केदारनाथ गुप्ता, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सूर्यकांत राठौर, सुभाष तिवारी, अशोक पाण्डे, वर्धमान सुराना, चन्नी वर्मा, रश्मि शर्मा, अम्बिका यदु, मीनल चौबे, सत्यम दुवा, हेमेन्द्र साहू, खेमराज बैद, बजरंग खंडेलवाल, जयंती पटेल, श्यामसुंदर अग्रवाल, नवीन शर्मा, श्याम चावला, अनिता महानंद, योगी अग्रवाल, मुकेश शर्मा, राजीव चक्रवर्ती, ज्ञानचंद चौधरी, अकबर अली, शैलेन्द्री परगनिहा, राजेश पाण्डेय, जुगल किशोर निर्मलकर, अजय साहू, मखमुर खान, आशीष अग्रवाल, ओकार बैस, सन्जु नारायण, मनोज शर्मा समस्त मंडल अध्यक्ष व महामंत्री समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।