
बिलासपुर। मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नकली नोट लेकर उसे खपाने की फिराक में इधर-उधर घूम रहा है, इस पर पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए एसपी के निर्देशन व एडिशनल एसपी के कार्रवाई में मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया गया।
9 अप्रैल सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छोटा कोनी निवासी तिलकराम भारद्वाज, अपने पास नकली नोट रखकर उसे आधे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में सकरी के बस स्टैंड के पास इमली पेड़ के नीचे खड़ा है, मुखबिर की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दीकी की उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए, मुखबिर के बताए जगह सकरी बस स्टैंड में आरोपी तिलकराम भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ करने पर पहले वह गुमराह करता रहा, इसके पश्चात आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा द्वारा मनोवैज्ञानिक स्तरीय विवेचना के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपी तिलकराम ने बताया कि कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप कर वह अपने साथी अजय लहरे के साथ मिलकर नकली नोट को असली के रूप में कम दामों में बेचना चाहता था, इस दौरान उसके पास 100 रुपए के 176, 50 रुपए के 36 और 100 रुपए के दो असली नोट बरामद हुए, आरोपी तिलकराम ने बताया की ऐसे और नकली नोट उसके साथी अजय लहरे के पास है।
आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर नकली नोट बनाने के लिए उपयोग में लाये गए कलर प्रिंटर व 7 टाइपिंग पेपर पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है, आरोपियों के विरुद्ध 489 (a) 489 (c) 489 (d) 34 के तहत नकली नोट छापने व उसे गैरकानूनी तरीके से चलन में लाने की असंवैधानिक गतिविधि करते हुए पाए जाने की कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सकरी प्रतीक चतुर्वेदी तथा शिल्पा साहू, प्रताप सिंह, सिद्धार्थ पांडे, आरक्षक मनोज साहू, अभिजीत डाहीरे, सुदर्शन मरकाम, लालबहादुर कुर्रे, जयंत यादव एवं अन्य जवानों का सराहनीय योगदान रहा।