
मुंगेली। प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी व कवर्धा के संयुक्त संयोजन से किसानों की समस्या हल कराने की मांग को लेकर ग्राम दशरंगपुर इंदौरी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
16 अप्रैल सोमवार को होने वाले इस आयोजन के बारे में पंडरिया के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्जुन तिवारी ने बताया कि किसानों के हक के लिए, किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए, किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए, ग्राम दशरंगपुर इंदौरी में किसान महापंचायत का विशाल आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर उन्होंने समस्त किसानों एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
उन्होंने आगे बताया कि बताया की 16 अप्रैल सोमवार को दोपहर 12 बजे से ग्राम दशरंगपुर इंदौरी में यह आयोजन किया जा रहा है, इस बीच छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक शिवकुमार तिवारी एवं कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ टी एस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अध्यक्ष चुनाव अभियान समिति डॉ.चरणदास महंत, कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिव कुमार डहरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद अकबर, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी बैजनाथ चंद्राकर, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ सद्दाम सोलंकी, पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया लालजी चंद्रवंशी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा रामकृष्ण साहू, अध्यक्ष बेमेतरा जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली, अध्यक्ष महिला कांग्रेस जिला कबीरधाम सावित्री साहू व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला कबीरधाम आकाश केशरवानी उपस्थित रहेंगे।