बिलासपुर। कलेक्टर पी दयानंद ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नागरिकों की व्यवहारिक समस्याओं को गंभीरता से निराकरण निर्धारित समय अवधि में करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर दयानंद ने कहा कि राजस्व से संबंधित समस्याओं पर संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता होती है, इसके साथ ही यदि राजस्व के प्रकरणों को समय पर निपटा दिया जाए तो समस्याओं को जटिल होने से बचाया जा सकता है।
जिला कलेक्ट्रेट के मंथन सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उन्होंने डिजिटल सिग्नेचर आधार प्रविष्टि, रबी फसल की गिरदावरी, उज्जवला योजनाएं, नक्शा बटांकन की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी तहसीलदारों को डिजिटल सिग्नेचर के लक्ष्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने भूमि स्वामी के खाते में उसके आधार नंबर की प्रविष्टि 15 दिवस की समयावधि में करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोटवारों की मदद भी ली जाए, रबी फसल की गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम का विवरण निर्धारित प्रपत्र में किसानवार एवं फसलवार जानकारी भरकर ग्रामवार सूची तहसीलदार को प्रस्तुत की जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के कनेक्शन वितरण में तेजी लाने खाद्य निरीक्षकों एवं कोटवारों की मदद लेने तथा नक्शा बटांकन के कार्यों को प्राथमिकता से करने सभी राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को निर्देश दिये।