बिलासपुर: सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल को दिया नववर्ष मिलन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण
बिलासपुर: प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के नववर्ष मिलन समारोह में 5 फरवरी को प्रदेशभर से जुटेंगे पत्रकार
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संगठन सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले 5 फरवरी को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन सीपत रोड के मोपका बाईपास चौक स्थित विकलांग चेतना परिषद के गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल स्मृति विकलांग चिकित्सालय भवन में होना है. संघ की बैठक में मुख्य अतिथि के लिए बिलासपुर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम की सहमति बनी, दूसरे दिन संघ का प्रतिनिधि मंडल मंत्री जयसिंह के कोरबा निवास में पहुँचकर नववर्ष मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. गुप्ता,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल,जिला सचिव आमिर खान, जिला सचिव अनीश गंधर्व, जिला सचिव सुधीर तिवारी ,एवं कोटा के युवा पत्रकार संदीप गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।