बिलासपुर: पत्रकार शाहनवाज की सड़क हादसे में मौत, सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर: डिजिटल मीडिया से जुड़े रिंग रोड-2 निवासी पत्रकार शाहनवाज खान उर्फ समीर की 21 तारीख की देर रात रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी-खैरा के मध्य पेड़ से चारपहिया वाहन के टकरा जाने से हुई दर्दनाक मौत पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
आज सोमवार को पत्रकारों की एक शोक सभा छत्तीसगढ़ भवन पर आयोजित हुई। जिसमें दो मिनट का मौन रख लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस असीम वेदना को बर्दाश्त करने की शक्ति देने की प्रार्थना किया। इस
शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी,प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, संभाग उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,संभाग उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला सचिव आमिर खान, अनीश गंधर्व,सुधीर तिवारी, गौतम बोंदरे, प्रभात राय,मनीष पाल, ललित गोपाल, गुड्डा सदाफले, अजय साहू सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सदभाव पत्रकार संघ की ओर से कार्यकारी संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा पत्रकार शाहनवाज खान के अंतिम संस्कार में शामिल होने उनके गृह ग्राम राजनगर गए और वहां अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और संगठन की ओर से शोक व्यक्त किया।