बिलासपुर: तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह के क्षेत्र के चनाडोंगरी-देवरीखुर्द और भिलौनी गांव की पहुंच मार्ग की हालत भारी दयनीय व जर्जर
बिलासपुर। जिले में तीन गांवों की पहुंच मार्ग पिछले तीन चार साल से भारी दयनीय व जर्जर हो चुकी है जिससे मार्ग पर लोगों को आने- जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये बात हम नहीं खबर में लगी तस्वीर बयान कर रही है।
संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी वह देवरीखुर्द और भिलौनी गांव की सड़क आज तक नहीं बन पाई है। बताया जाता है कि चनाडोंगरी गांव की आबादी करीब 6 हजार व देवरी खुर्द की 3 हजार आबादी और वहीं भिलौनी गांव की आबादी तकरीबन 25 सौ है, जहां के आम नागरिकों को पिछले तीन चार साल से पहुंच मार्ग की हालत भारी खराब हो जाने के कारण काफी भुगतान पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने पहुंच मार्ग की दुर्दशा के बारे में संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन गांवों की समस्या ज्यों का त्यों है।
अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ शासन का ध्यान इस ओर पड़ता है कि नहीं |अगर आगामी 4 महिने के भीतर सड़क बन जाएगी तो चनाडोंगरी व देवरीखुर्द और भिलौनी गांव के आम नागरिकों को आने जाने में काफी सुविधा होगी और पिछले तीन चार साल से जर्जर सड़कों से निजात भी मिल जाएगी।