बिलासपुर: ट्रांसपोर्टर शुभम शर्मा ने की 2 लाख रुपए लूट की झूठी शिकायत, TI सागर पाठक ने समझाइश देकर छोड़ा
बिलासपुर: राजकिशोर नगर निवासी शुभम शर्मा ने 2 लाख रुपए लूट की झूठी खबर सकरी थाना में लिखवाई थी, जिसका खुलासा सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने किया.
ट्रांसपोर्टर ने बाद में दी सही जानकारी
सागर पाठक के अनुसार, कल दिनांक 20 जनवरी को शाम करीब 7 बजे के आस-पास प्रार्थी शुभम शर्मा थाना सकरी उपस्थित आकर सूचना दिया कि उसके साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर उसके कार मे रखे 2 लाख रुपए को लूट कर भाग गए हैं. सूचना पर थाना सकरी पुलिस मौके पर पहुंची तस्दीक कर प्रार्थी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि प्रार्थी का घटना स्थल के पास पहले से बैठे युवकों से विवाद गाड़ी चलाने के नाम से हुआ था. जिस कारण से दोनों पक्षो में मारपीट हुई. प्रार्थी अकेले होने से उसके साथ ज्यादा मारपीट होने के कारण परेशान होकर पुलिस को लूट की झूठी शिकायत करना कबूल किया, जिस पर से पुलिस द्वारा प्रार्थी को पुलिस को दुबारा झूठी शिकायत नहीं करने के संबंध मे समझाइश देकर उससे लिखित आवेदन लिया गया, जिसके आधार पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है. पाठक ने बताया कि लूटपाट की खबर निराधार है.