CG: भूपेश सरकार से आर-पार के मूड में लिपिक संघ, घोषणा का शीघ्र क्रियान्वयन नहीं होने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
CG: प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन कर कल प्रदेश भर के लिपिक पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लिपिक जिला पंचायत सभा गार बलौदाबाजार में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी और प्रदेश महामंत्री सुनील यादव की उपस्थिति में आंदोलन का आगाज किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी और प्रदेश महामंत्री सुनील यादव ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 17 फरवरी 2019 को लिपिक वेतनमान में सुधार की घोषणा करते हुए कहा था कि वर्ष 2019 किसानों का है और 2020 कर्मचारियों का होगा, पर हमारे मामले में ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इस घोषणा का क्रियान्वयन कराने हेतु आदेश प्रसारित करने की मांग को लेकर लिपिक संघ मुख्यमंत्री से मिलेगा और शीघ्र मांग पूर्ण नहीं होने की दशा में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।