
बिलासपुर। अर्थ फैमिली डेंटल केयर एंड कॉस्मेटिक सेंटर के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर तृतीय वर्ग व ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा 13 अप्रैल को निःशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस बारे में अर्थ फैमिली डेंटल केयर एंड कॉस्मेटिक सेंटर की डायरेक्टर आराधना तोड़े ने बताया कि वह पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने बताया कि उनकी संस्था विगत 5 वर्षों से दंत रोग एवं फेशियल कॉस्मेटिक संबंधित चिकित्सा लोगों को दे रही है, आगे उन्होंने बताया कि हमारी संस्था 13 अप्रैल 2018 को कार्यकाल का 5 वर्ष पूरा कर रही है, इस अवसर पर हम चाहते है कि सामान्य महिला पुरुष के साथ तृतीय लिंग समुदाय में भी मुख स्वास्थ्य के लिए जागरूकता लाकर मुख्यधारा से जोड़ा जाए अतः इसी तारतम्य में हम अपने संस्था में विशेष रूप से तृतीय लिंग समुदाय के लिए निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं, एमडी आराधना ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा हम यह संदेश तक तक पहुंचाना चाहते हैं, यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है जो तृतीय लिंग समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करेगा इस अवसर पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने की अपील की है।