
बिलासपुर। ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आव्हान पर 12 अप्रैल को पंजाब नैशनल बैंक के 124वें स्थापना दिवस के अवसर में देश के 81 शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में बिलासपुर गौरवपथ स्थित पीएनबी के मंडल कार्यालय में जिला अस्पताल ब्लड बैंक तथा अम्बिकापुर में तेज ब्लड बैंक के सौजन्य से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आज शाम पीएनबी दयालबंद में ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एंड रिटायरिंज एसोसिएशन के सदस्यों की विशेष बैठक आहूत की गई, इस बैठक में सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई, इस अवसर पर जनजागरण हेतु पीएनबी परिवार द्वारा गुरुवार की सुबह 7.30 बजे बाईक रैली भी आयोजित की गई है।
आज की बैठक में विशेष रूप से सुरेंद्र चावड़ा, दीपक श्रीवास्तव, ललित अग्रवाल, अविनाश तिग्गा, कैलाश अग्रवाल, रविशंकर पटनायक, रूप रतन सिंह, हरिहर लाल देवांगन, सुब्रत कुमार दत्ता, डी के श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।