
बिलासपुर। जिला कांग्रेस के नेता शैलेश पांडे ने स्थानीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि भूखों को पानी पिलाना नहीं, धक्के मार कर जेल में भरने की प्रवृत्ति है स्थानीय मंत्री जी की उनमे ऐसी नैतिकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि निगम में कांग्रेस और पार्षद दल की 13 दिनों से भूख हड़ताल सफाई कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर चल रही थी, आपकी गाड़ी नो पार्किंग एरिया में खड़ी की गई, जो एक गलत कार्य है यदि आपको गाड़ी वहां छोड़ने आयी थी तो उसको आपके उतरने के बाद वहां से हटाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नही किया।
शैलेश ने आगे कहा कि भूख हड़ताल को प्रभावित और अपमानित करने के लिए आपके ड्राइवर और संतरी ने वहां गाड़ी खड़ा किया, कई बार कहने के बाद भी नही हटाया और हटाया किसको जो भूख हड़ताल में बैठे थे। यह शहर को अशांत और तनाव में रखने का आपका तरीका सही नहीं है।शैलेश ने आगे कहा कि फिर किस जुर्म में गिरफ्तार किया जबकि कोई गलती थी ही नहीं, यह आपकी अत्याचार की निशानी है। भूखों को पानी पिलाते है कि धक्के मार के जेल में डालते हैं, यह आपकी सरकार की संस्कृति होगी बिलासपुर की जनता सब देख रही है।