बिलासपुर। जनसम्पर्क यात्रा के पश्चात कामकाजी समीक्षा की बैठक लेने पहुंचे नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ हड़ताली कांग्रेस की नारेबाजी पर चुटकी लेते हुए मंत्री अमर ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका निभाना सीख रहा है।
मंत्री अमर ने कहा कि कांग्रेस 14 साल सत्ता से बाहर है, जनता ने उन्हें नकार दिया है इसलिए वो बौखला गई है, ये अच्छी बात है कि वो अभी विपक्ष की भूमिका निभाने की कला सीख रहे हैं, उन्होंने आगे कांग्रेस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरी शुभेच्छा उनके साथ है वे ऐसा ही काम करके कांग्रेस का नाम प्रदेश में रोशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि निगम में जनसम्पर्क यात्रा की कामकाजी समीक्षा की बैठक लेने गए नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल विकास भवन पहुंचे, जहां कांग्रेसियों द्वारा पहले से ही क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा था, मंत्री की कार देखकर कांग्रेसी आक्रोशित हो आये, उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए और मंत्री अमर अग्रवाल की कार के सामने लेट गए और उन्हें विकास भवन के अंदर जाने से रोकने की कोशिश करने लगे, इसी बीच नारेबाजी के दौरान बिगड़ती स्थिति को देखकर मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मंत्री अमर से कांग्रेस द्वारा उनकी कार को नुकसान पहुंचाने का जब सवाल पूछा गया तब उन्होंने बताया कि जिसकी जैसी प्रवृत्ति होती है वह वैसा ही काम करता है, और कांग्रेस के बारे में जनता को इस बार बताने की जरूरत नहीं है।