बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित नगर निगम के विकास भवन में आज कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
मामला कुछ इस तरह है कि निगम में बैठक लेने नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल अपने काफिले के साथ आज 12 बजे के आसपास विकास भवन पहुंचे, जहां कांग्रेसियों द्वारा पहले से ही क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा था, मंत्री की कार देखकर कांग्रेसी आक्रोशित हो आये, उन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाए और मंत्री अमर अग्रवाल की कार के सामने लेट गए और उन्हें विकास भवन के अंदर जाने से रोकने की कोशिश करने लगे, इसी बीच नारेबाजी के दौरान बिगड़ती स्थिति को देखकर मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेकाबू कांग्रेसियों ने मंत्री की कार को पहुंचाई चोट
इस दौरान नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के पीएसओ ने बताया कि कांग्रेसियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर जमकर नारेबाजी की इसी बीच कुछ कांग्रेसियों द्वारा कार पर बलपूर्वक हाथ मारा गया जिससे गाड़ी में डेंट आ गई है। पीएसओ ने बताया कि कांग्रेसियों ने अपना आपा खो दिया था वे पूरी तरह बेकाबू हो गए थे, अगर मौके पर उन्हें पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा गया होता तो वो और ज्यादा नुकसान करते।
हमने कहा गाड़ी हटा दो समर्थकों ने बलपूर्वक हमें हटाया : शैलेश
इस मामले में कांग्रेस नेता शैलेश पांडे ने कहा कि हमने अनुरोध किया था कि गाड़ी हटा दीजिए हमें धरना देने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बात नहीं मानी और पुलिस बल का प्रयोग कर हमें ही धरनास्थल से मजबूर कर जबरन हटाया गया।