बिलासपुर। ज़िला शहर कांग्रेस और पार्षद दल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को लाला लाजपत राय नगर वार्ड क्रमांक 27 से जनसम्मान पदयात्रा निकाली गई इस दौरान कांग्रेस जनों ने वार्डवासियों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
इस दौरान सिटी कोतवाली की गुमटी में व्यवसाय करने वाले फुटकर व्यापारी ने बताया कि प्रशासन ने गुमटी तोड़ दिया, ना दुकान दी, ना ही व्यवसाय के लिए जगह दी। आज परिवार भूख मरने की स्थिति में है, उसने बताया कि जो जमा पूंजी थी वो भी खत्म हो गई, सदर में कहीं भी दुकान लगाते है तो अतिक्रमण वाले जब्ती बना लेते हैं।
इसी प्रकार एक कबाड़ी का कहना था कि चोरी के माल खरीदने के नाम पर हमें परेशान किया जाता है, हम लोग न तो गलत धंधा करते है और ना ही ऐसे लोगों का समर्थन पर पूरे कबाड़ियों पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता है। हमारी बातें सुनने वाला कोई नही है, धंधा को जान बूझ कर, खत्म करने की साजिश है ताकि हम लोग परेशान होकर व्यवसाय की तलाश में अपना घर द्वार छोड़ दें।
कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी जियो और जीनो दो पर विश्वास करती है। हरेक नागरिक को अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार व्यवसाय करने का अधिकार है पर भाजपा सरकार गरीबो को मिटाने का बीड़ा उठा ली है, स्मार्ट सिटी, ट्रैफिक के नाम पर गरीबो का निवाला छीन रही है। जहां-जहां फुटकर,गुमटी,सब्जी,फल व्यवसाय हैं, उन्हें सिर्फ इसलिए हटाया गया ताकि बड़े अधिकारी, धनाड्य परिवार की गाड़ी खड़ी की जा सके।
जन सम्मान पद यात्रा में प्रदेश महामंत्री , शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, शैलेश पांडेय ,शैलेन्द्र जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक अग्रवाल, एस पी चतुर्वेदी राजेश पांडेय, शिवा मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, सम्भागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय,शेखर मुदलियार व सभी कांग्रेस जन मौजूद रहे।