बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कई पेंशनरों के 5 माह से अधिक समय से पेंशन नहीं मिल रहा हैै। इसके कारण पेंशनरों को दैनिक कार्यों के लिए भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिंगियाडीह ग्राम पंचायत के उप सरपंच दिलीप पाटिल की मौजूदगी में लिंगियाडीह एवं चिंगराजपारा के कई पेंशनरों ने बताया कि पिछले पांच महीनों से पेंशन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत में संबंधित अधिकारी को कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।
पेंशनरों ने बताया कि ने बताया कि उनका गुजर बसर ही पेंशन पर चलता है। महिलाओं ने बताया कि अधिकारी के पास जाते हैं तो वह बैंक में पेंशन आने की बात कहता है और बैंक में जाते हैं तो वह अधिकारी के पास पता करने की बात कहते हैं।