
बिलासपुर। जीआरपी की सतर्कता से ओडिशा से अंबाला गांजा ले जाते दो युवकों को बिलासपुर प्लेटफ़ॉर्म में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, जीआरपी ने इनके पास से 18 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में बात करने पर जीआरपी प्रभारी आरके बोरझा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर जोनल के प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक.1 में दो युवकों द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा रखे हुए हैं, सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी आरके बोरझा व एसआई ठक्कर, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ समेत आरपीएफ के दूसरे जवानों ने युवकों की तलाश की, इस दौरान उन्हें दो युवक संदिग्ध नजर आए, उनका हावभाव शारीरिक प्रतिक्रिया देखकर जीआरपी ने उनसे जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की मौके पर ही झारसुगड़ा ओडिशा के रहने वाले निवासी दिव्य कुमार बसरा पिता आलेख बसरा 29 वर्ष के पास से 4 पैकेट गांजा मिला जिसका वजन 8 किलो पाया गया।
इसी दौरान उत्तरप्रदेश के इटावा में रहने वाले अमित कुमार पिता नोवी लाल 22 वर्ष के काले बैग से 10 किलो गांजा बरामद हुआ। जीआरपीएफ ने इन दोनों दोषियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गांजा लेकर जा रहे थे अंबाला
जीआरपी प्रभारी आरके बोरझा ने बताया कि जब उन दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनकी जेब से अंबाला का टिकट मिला, दोनों युवक उत्कल 3:30 बजे से अंबाला जाने वाले थे, वहीं मौके पर ही जीआरपीएफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।