बिलासपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता रितेश अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार के झूठे वादे, जिसमें बिजली बिल हाफ करने की बात कही गई थी, लेकिन इस माह जो बिजली विभाग ने बिल जारी किया है उसमें सुरक्षा निधि की अतरिक्त राशि जोड़कर किसी का बिल दो गुना तो किसी का चार गुना आया हैं जिसके विरोध में बिजली ऑफिस तिफरा का घेराव किया गया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन देकर आने वाले बिलों में इस राशि को समायोजित करने या फिर जनता का पैसा वापस करने को कहा है।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष बलराम देवांगन,पार्षद स्याम लाल बंजारे, संजय सिंह, हरीश साहू, रितेश अग्रवाल,संदीप यादव,रमाकांत चन्द्रनाहू, राजकुमार यादव, दिनेश भिया, राशिद भाई, पवन छाबड़ा,अजय कश्यप, विज्जु भिया, द्रोण साहू ,आकाश, नीतीश,ओम, गोविंद श्रीवाश,कमल, आशीष, पृथ्वी, रंजन, संदीप, हर्ष ताम्रकार अनिल,पवन भुवनेश्वर रात्रे एवं युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे /