
बिलासपुर। मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का मासिक प्रसारण ‘‘रमन के गोठ’’ की 32 कड़ी का रेडियो प्रसारण आज बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के ग्राम हरदी कला के ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से ध्यानपूर्वक सुना।
‘रमन के गोठ’ में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने प्रसारण में कहा कि लोक सुराज अभियान में प्रदेश के लोगों का सहयोग, प्यार और विश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 30 लाख 10 हजार आवेदन पत्र मिले थे, जिसमें ज्यादातर मांगों से संबंधित थे आवेदनों में 99 प्रतिशत का निराकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जल संकट उत्पन्न हो सकता है, इसके लिए बूंद-बूंद पानी बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल संकट से निपटने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आव्हान पर बूंद-बूंद पानी बचाने का प्रयास प्रदेश में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार नाला बंधान का काम किया गया है, साथ ही प्रदेश बनने के बाद सिंचाई क्षमता में विकास हुआ है। उन्होंने लोगों को आव्हान करते हुए कहां कि वे अपने घरों में पक्षियों के पीने के लिए सकोरें लगाये।
डाॅ. सिंह ने बताया कि अब स्कूली बच्चों की छुट्टियाँ डेढ़ माह की कर दी गई हैं। अब 1 मई से 16 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री ने माह अप्रैल में जन्म लेने वाले महापुरूषों का भी स्मरण किया, रमन के गोठ प्रसारण सुनने के बाद ग्राम हरदी में लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। भृगु अवस्थी ने पेयजल की संकट उत्पन्न न हो इसके लिए किये गये प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया। प्रफुल्ल कौशिक ने कहा कि गर्मी को देखते हुये बच्चों की छुट्टी बढ़ाना आवश्यक था। ज्यादातर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की योजनाओं और उसके क्रियान्वयन की प्रशंसा की। इस अवसर पर आनंद श्रीवास, सुखदेव ध्रुव, विनोद कौशिक, सुरेश, अविनाश, प्रेमदास मानिकपुरी, सौरभ कौशिक, नर्मदा बाई और श्यामबाई उपस्थित रही।
