बिलासपुर। समरसता, एकता और भाईचारे की रक्षा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के समर्थन में व राष्ट्रीय सचिव की उपस्थिति में कांग्रेस जनों द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के हवाले से जानकारी देते हुए संभागीय प्रवक्ता अभयनारायण राय ने बताया कि राहुल जी के आह्वान पर तथा प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर 9 अप्रैल को दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक नेहरू चौक पर एक दिन का उपवास कांग्रेसजनों द्वारा रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छ.ग. के प्रभारी सचिव राष्ट्रीय नेता चंदन यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया आज बिलासपुर पहुंच रहे हैं और 9 अप्रैल को कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे, इसके साथ ही जिला कांग्रेस के सभी कांग्रेस जन भी मौजूद रहेंगे।