बिलासपुर। सफाईकर्मियों के समर्थन में निगम के विरोध में कांग्रेस पार्षदजनों व जिला कांग्रेस कमेटी के क्रमिक भूख हड़ताल पर निगम महापौर किशोर राय ने व्यंग्य कसते हुए बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की संज्ञा दी है, महापौर ने कहा कि कांग्रेस जिनके लिए हड़ताल करने बैठी है, वो खुद इनके समर्थन में नहीं है क्योकि उन्हें पता है कि यह पूरी तरह व्यर्थ है, उन्होंने आगे कहा की इन्हें खुद ही नहीं पता कि आखिर वो क्या कर रहे हैं, ये सब बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना है।
उल्लेखनीय है की नगर निगम सफाईकर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षद दल द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है, आज इसका 12वां दिन है, इसमे जिला कांग्रेस के सभी सदस्यगण व कांग्रेस पार्षदजन भी उपस्थित रहे, कांग्रेस जनों ने बताया कि निगम प्रशासन अभी तक होश में नहीं आया है, शहर में गंदगी पड़ी है और उसको कोई साफ नही कर रहा है वादा खिलाफी किया गया सफाई कर्मियों से।
महापौर के बयान पर कांग्रेस का जवाब
महापौर के बयान पर कांग्रेस में किसी ने कहा कि महापौर का दिमाग खराब हो गया है, तो किसी ने महापौर को बंदर की उपाधि दे दी।
महापौर पुतले बन गए हैं, जिसकी मति भ्रष्ट हो गई है -शैलेश
कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने कहा कि महापौर जी की बुद्धि भ्रष्ट हो गयी है, वह पूरी तरह पुतले के समान हो गए हैं। उन्हें शहर की फिक्र नहीं है, आगे उन्होंने कहा कि मंत्री जी के गुड़ाखु और शराब का नशा महापौर पर चढ़ गया है, शैलेश ने कहा कि जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना जैसी हालत में हैं महापौर।
पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने कहा बंदर हैं महापौर
पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने शेर बंदर की कहानी सुनाते हुए कहा कि पहले शेर जंगल का राजा हुआ करता था फिर बंदर आ गया, उसने कहा कि मैं राजा बनूंगा, और जंगल की व्यवस्था बिगड़ गई, कुछ इसी तरह हमारे शहर के प्रशासन का हाल है, विधायक भी यही ढिंढोरा पिट रहे हैं और महापौर बंदर बने बैठे हैं।
न्यायधानी में निगम न्याय नहीं कर पा रही है : नेता प्रतिपक्ष
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि निगम ने 28 तारीख को वादा किया था, कि 31 तारीख को एमआईसी की बैठक रखी जायेगी जहां इन प्रस्तावों पर विचार किए जाएंगे, पर ऐसा नहीं हुआ न्यायधानी में निगम न्याय नहीं कर पा रही है, उन्होंने कहा कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा हड़ताल जारी रहेगी।