
रायपुर। शिक्षक पंचायत (पं.न.नि) संवर्ग के वेतन एवं भत्ते पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति तथा स्थानांतरण से संबंधित मांगों को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया।
इस निर्णय के अनुसार शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों के संबंध में अध्ययन करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय एवं पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर में पदस्थ इन अधिकारियों को राजस्थान प्रवास पर जाने के लिए नामांकित किया गया है, इनमें उप-संचालक के.सी काबरा, टी.के साहू, उप-संचालक पंचायत बी.एन मिश्रा, आर.के जैन, शामिल हैं।
इन सभी अधिकारियों को राजस्थान भ्रमण करने के पश्चात इस सम्बंध में अपना प्रतिवेदन अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवम् ग्रामीण विकास विभाग व इस विभाग के सचिव को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।